Tally में Ledgers क्या होते है ? टैली में किसी भी लेनदेन (Transaction) की एंट्री को करने के लिए Ledger का होना बहुत जरुरी है | क्योकि जब हम टैली में किसी Transaction की एंट्री करते है, तो वो उसकी एंट्री Ledger में ही करता है | इसलिए टैली में एंट्री करने के लिए Ledger का होना बहुत जरुरी है | अगर हम टैली में Ledger नहीं बनायेगे, तो हम उसमे एंट्री पास नहीं कर सकते है | उदहारण के तौर पर अगर हम बैंक में अपने रुपये जमा करने जाये, तो बैंक में रुपये जमा करने से पहले हमारा उस बैंक में एक खाता (Account) होना चाहिए | ताकि वो उस खाते में हमारे दिए गए रुपये की एंट्री कर सके | मतलब की Transaction करने से पहले हमे उस बैंक में खाता Open (Create) करना पड़ेगा | ठीक ऐसे ही टैली में Ledger होता है, और किसी Ledger में एंट्री करने से पहले उसे Create करना पड़ता है | ताकि हम उस Ledger से होने वाले सारे Transaction की एंट्री उसमे कर सके और जरुरत पड़ने पर हम उस Ledger से सम्बंधित सारी एंट्री को देख सके |