Table of Content
टेबल ऑफ़ कंटेंट्स
आप्शन इन रेफ़रेन्स मेनू
इस आप्शन से आप
अपनी हैडिंग का इंडेक्स बना सकते है | जैसा कि किताब कि स्टार्ट में हर चैप्टर का
इंडेक्स व पेज नंबर दिया जाता जिससे कि आप चैप्टर में आसानी से पहुच सके |
इंडेक्स क्रिएट करने का तरीका
स्टेप 1: क्रिएट हैडिंग इन डिफरेंट पेज.
सबसे पहले वो
टेक्स्ट लिखे जिसे आप हैडिंग बनाना चाहते, फिर उस हैडिंग को सेलेक्ट करके होम मेनू के
हेडिंग 1 स्टाइल पर क्लिक करे, इससे आपका लिखा टेक्स्ट हैडिंग बन जायेगा |
इसी तरीके से हर
पेज पर एक–एक हैडिंग बना ले, और कम से कम 5 पेज बना ले | हैडिंग बनाने के
साथ-साथ हैडिंग का
मैटर लिख दे या कोई इमेज लगा दे |
स्टेप 2: क्रिएट इंडेक्स
इन फर्स्ट पेज.
अब आप फर्स्ट पेज
पर जाये या जहा आप इंडेक्स बनाना चाहाते है, और रेफ़रेन्स के टेबल ऑफ़ कंटेंट्स आप्शन पर
क्लिक कर दे | इससे आपका इंडेक्स बन कर आ जायेगा |
इंडेक्स अपडेट करने का तरीका
आप अपनी फाइल में
अब चाहे तो और भी हैडिंग बढ़ा सकते है, और आपकी इंडेक्स आटोमेटिक अपडेट हो जाएगी बस आप
को रेफ़रेन्स के अपडेट टेबल आप्शन पर क्लिक करना होगा |
The End
Comments
Post a Comment